कासगंज: भगवान को ठंड से राहत दिलाने के लिए मंदिरों में लगे हीटर - मंदिरों में लगे हीटर
कासगंज जिले में कड़ाके की ठंड से भगवान को राहत दिलाने के लिए मंदिरों में हीटर लगाए गए हैं. भगवान को रजाई और स्वेटर भी पहनाए गए हैं. जिले में मंगलवार का तापमान करीब 3 डिग्री के आसपास रहा. 9 बजे तक पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर रहा.
भगवान को ठंड से राहत दिलाने के लिए मंदिरों में लगे हीटर
कासगंज:जनपद में ठंड ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. गलन भरी ठंड से बचाव के लिए लोग उपाय कर रहे हैं. सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज यानी मंगलवार का तापमान करीब 3 डिग्री के आसपास रहा. 9 बजे तक पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर रहा.