उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाए ठुमके

By

Published : Jul 7, 2020, 5:06 PM IST

यूपी के कासगंज के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अस्पतालकर्मियों का फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर सीएमओ ने कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाए ठुमके

कासगंज: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अस्पतालकर्मियों का फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किसी मरीज ने स्वास्थ्यकर्मियों का यह वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया है. वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया जा रहा है. अस्पतालकर्मियों ने बिना मास्क, बिना ग्लब्स, बिना सोशल डिस्टेंसिग के फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. स्वास्थ्यकर्मियों को न तो कोरोना का खौफ है और न मौत का. वार्ड में तैनात मरीजों ने ही पूरा वीडियो बनाकर वायरल किया है.

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि अगर कोई गाने सुन रहा है, तो कोई बात नहीं है. अगर अश्लीलता फैलाते हुए नृत्य कर रहा है, तो ये गलत है. आइसोलेशन वार्ड में तेज आवाज में गाने बजा कर डांस करना गलत है. इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details