कासगंज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश पूरी तरह अलर्ट है. इसी के तहत शासन के निर्देश पर कासगंज में सरकारी अस्पतालों में लोगों की अनावश्यक लगने वाली भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. सिर्फ इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं चालू रखी जाएंगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कासगंज प्रशासन ने जिला अस्पताल के साथ सीएचसी, पीएचसी और ओपीडी की सामान्य सेवाओं को बंद कर दिया है. डिप्टी सीएमओ अविनाश सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर शासन के आदेश पर मरीजों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि बिना किसी कारणवश सामान्य तौर पर अस्पताल न आएं.