कासगंज: कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों गंभीर हैं, लेकिन वैक्सीन (Vaccine) के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों के चलते वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते कई जगह लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कासगंज में देखने को मिला, जहां कोविड वैक्सीनेशन के लिए गांव में गई स्वाथ्य विभाग की टीम बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट आई.
इसे भी पढ़ें:corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो
बता दें कि प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां बनी हुई हैं, जिस वजह से वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. वहीं जब वैक्सीनेशन के लिए जोर दिया जाता है तो वे उत्तेजित हो जाते हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया था, जहां आशा बहू ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर प्राथमिक स्कूल भेज रही थीं, इसी दौरान एक ग्रामीण ने हंसिए से उन पर हमला कर दिया. मामला नियामतपुर सरैया गांव का है.
इसे भी पढ़ें:कुछ लोग ऐसे भी: वैक्सीन लगवाने के लिए कहने पर ग्रामीण ने आशा बहू पर किया हमला
वहीं फर्रुखाबाद जिले में ही थाना मेरापुर क्षेत्र के फतेहपुर परिउली गांव में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे लेखपाल और उनकी टीम की ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव भी किया. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल पर पथराव, 7 पर मुकदमा दर्ज