उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैरंग लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्रामीणों ने नहीं लगवाई वैक्सीन - ग्रामीणों ने नहीं लगवाई वैक्सीन

कासगंज जिले में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in Kasganj) को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग भ्रमित हैं. लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने से कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पटियाली ब्लॉक में देखने को मिला, जहां ग्रामीणों के वैक्सीन न लगवाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बैरंग लौट गई.

kasganj latest news in hindi  vaccination in salempur village  health department team returned  salempur village  corona vaccination in salempur village  corona vaccination in kasganj  kasganj news in hindi  कासगंज जिले में कोविड वैक्सीनेशन  कोविड वैक्सीनेशन  Covid Vaccination in Kasganj  ग्राम सलेमपुर  पटियाली ब्लॉक  बैरंग लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम  ग्रामीणों ने नहीं लगवाई वैक्सीन  कासगंज की ताजा खबर
कासगंज जिले में कोविड वैक्सीनेशन.

By

Published : Jun 19, 2021, 7:13 AM IST

कासगंज: कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों गंभीर हैं, लेकिन वैक्सीन (Vaccine) के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों के चलते वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते कई जगह लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कासगंज में देखने को मिला, जहां कोविड वैक्सीनेशन के लिए गांव में गई स्वाथ्य विभाग की टीम बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट आई.

बैरंग लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम.
मामला पटियाली ब्लॉक के ग्राम सलेमपुर (Salempur Village) का है, जहां शुक्रवार शाम को पटियाली चिकित्साधीक्षक विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत शाहपुर टहला के ग्राम सलेमपुर में पहुंची थी. यहां टीम ने एक स्थान पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगाया. गांव में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साकर्मी काफी देर तक लोगों को समझाते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने कोविड वैक्सीन लगवाने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम सलेमपुर से बिना वैक्सीनेशन किए बैरंग लौट आई.पटियाली सीएचसी के चिकित्साधीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां हैं. कई लोगों के मन में है कि वैक्सीन लगवाने से मौत हो जाती है, जिसके चलते कुछ जगहों पर लोग कोविड वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं. हमारी टीम और उच्च अधिकारी उक्त गांव में जाकर लोगों को समझाएंगे और जागरूक करेंगे.
कासगंज जिले में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in Kasganj) को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग भ्रमित हैं. लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए बाकायदा जिलाधिकारी ने निगरानी समिति बनाई हुई है. साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो

बता दें कि प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां बनी हुई हैं, जिस वजह से वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. वहीं जब वैक्सीनेशन के लिए जोर दिया जाता है तो वे उत्तेजित हो जाते हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया था, जहां आशा बहू ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर प्राथमिक स्कूल भेज रही थीं, इसी दौरान एक ग्रामीण ने हंसिए से उन पर हमला कर दिया. मामला नियामतपुर सरैया गांव का है.

इसे भी पढ़ें:कुछ लोग ऐसे भी: वैक्सीन लगवाने के लिए कहने पर ग्रामीण ने आशा बहू पर किया हमला

वहीं फर्रुखाबाद जिले में ही थाना मेरापुर क्षेत्र के फतेहपुर परिउली गांव में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे लेखपाल और उनकी टीम की ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव भी किया. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे लेखपाल पर पथराव, 7 पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details