कासगंज: जिला अस्पताल में अभी भी गांव से डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. साथ ही जिला अस्पताल में डेंगू के 53 मरीजों का उपचार हो रहा है. सीएचसी कासगंज में भी 10 मरीजों का उपचार डॉक्टर कर रहे हैं. वहीं छह मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सभी को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है. हालांकि गांव में अब स्थिति काबू में हो गई है. वहीं सीएमओ ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना.
जिले में मिला डेंगू का लार्वा
- जिले में 31 अक्टूबर को कासगंज कोतवाली के निकटवर्ती गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू की शुरुआत होने की खबर मिली थी.
- सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर परीक्षण किया तो गांव में 70 फीसदी लोग बुखार से पीड़ित नजर आए.
- इसी के तहत गांव में कैंप लगाकर खून के सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए.
- अब तक कासगंज जिला अस्पताल में एक ही गांव के लगभग 73 मरीज भर्ती किए गए थे, इनमें से 35 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है.
- इसके बावजूद आज भी भैंसोरा खुर्द गांव से डेंगू के दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
- इसके चलते सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव समय समय पर स्वयं जाकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रही हैं.