कासगंज:जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी अस्पताल को सील करने के निर्देश दिए हैं. कार्रवाई के दौरान सील किए गए अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का सीजर किया जा रहा था. कार्रवाई की खबर लगते ही मरीजों को छोड़कर डॉक्टर और नर्स फरार हो गए. बता दें कि एक महीने पहले भी इस अस्पताल को सील किया जा चुका है.
मरीजों को छोड़कर फरार डॉक्टर और नर्स
कोतवाली सदर क्षेत्र के सहावर रोड पर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में मुखबिर की सूचना पर डॉ. अविनाश कुमार ने छापामार कार्रवाई की. यहां मौके पर गर्भवती महिला का सीजर किया जा रहा था. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद डॉक्टर और नर्स अस्पताल में भर्ती मरीजों को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने अस्पताल को सील करने की कार्रवाई शुरू की.
बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहा था हॉस्पिटल
कृष्णा हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से चल रहा था. अस्पताल को सील करने के निर्देश के बाद मुख्य चिकत्साधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवाया, जहां मरीजों का इलाज हो सके.