कासगंज:जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत लिंगानुपात सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. विभाग की सभी सात ब्लॉकों में 15-15 आंगनवाड़ी केंद्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड स्थापित कर लिंगानुपात की गणना की जाएगी. इस काम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुड्डा-गुड्डी बोर्ड के तहत काम करेंगे. बोर्ड पर हर माह जन्म लेने वाले बालक-बालिकाओं के नाम लिखे जाएंगे.
दरअसल, भारत सरकार बच्चियों के संरक्षण के लिए लगातार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को बढ़ावा दे रही है. बेटियों की साक्षरता पर विशेष बल भी दिया जा रहा है. यही कारण है कि नए जन्मे बच्चों की गणना के लिए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर गुड्डी-गुड्डा बोर्ड का गठन किया है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना एवं बाल संरक्षण समिति के अंतर्गत जिले के सभी सात ब्लॉकों पर गुड्डी-गुड्डा बोर्ड के तहत हर माह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नए जन्मे लड़के और लड़कियों की गणना करेगी. गुरुवार को इस सिलसिले में जिला संरक्षण अधिकारी ललितेश चौहान ने जिले के कई ब्लॉकों पर बैठक की.