उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म कर सही मायने में दिलाई आजादी: आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश के जिले कासगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल घटियारी गांव में स्थित गंगावन पहुंची. यहां राज्यपाल ने सोरों तीर्थ नगरी में बने गंगावन का विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राज्यपाल ने गंगा वन में अपने हाथों से पौधरोपण भी किया.

लगाए गए 51 प्रजातियों के एक लाख एक हजार पौधे.

By

Published : Aug 10, 2019, 6:18 AM IST

कासगंज:उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को कासगंज के गंगावन पहुंची. यहां राज्यपाल ने सोरों तीर्थ नगरी में बने गंगावन का विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद मंच पर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और पंडाल में बैठे लोगों को संबोधित किया.

लगाए गए 51 प्रजातियों के एक लाख एक हजार पौधे.

लगाए गए 51 प्रजातियों के एक लाख एक हजार पौधे-

  • गंगा वन 62 हेक्टेयर से ज्यादा में फैला है, जहां शुक्रवार को 51 प्रजातियों के एक लाख एक हजार पौधे लगाए गए.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त माह क्रांतिकारी माह है.
  • वहीं महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी सीपी सिंह ने तुलसी का पौधा भेंट किया.

15 अगस्त को हम आजादी का पर्व मनाने जा रहे हैं. अभी तक हम बोलते थे कि जम्मू-कश्मीर हमारा है, लेकिन दो-तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 और 35A को दूर करके जम्मू-कश्मीर को सही मायनों में आजादी दिलवाई.
-आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details