उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय के लिए दूसरी किस्त जारी, कासगंज के 132 गांवों को मिलेगा लाभ - अधूरे शौचालयों के निर्माण हेतु शासन ने दूसरी किस्त जारी की

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में ग्रामीण अंचल के अधूरे पड़े शौचालयों को पूरा कराने के लिए शासन की तरफ से दूसरी किस्त जारी कर दी गई है. इस धनराशि का लाभ जिले के 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों को मिलेगा. इस धनराशि के मिलने से ग्रामीण अधूरे शौचालयों को पूरा कर सकेंगे.

शौचालय निर्माण के लिए शासन ने जारी की दूसरी किस्त.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:14 PM IST

कासगंजः स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में अधूरे पड़े शौचालयों के निर्माण हेतु बुधवार को शासन ने दूसरी किस्त जारी कर दी. इसके अंतर्गत शासन ने 5 करोड़ 52 लाख 60 हजार 376 रुपये की धनराशि जारी की है. इससे जिले के 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

अधूरे शौचालयों को पूरा करने के लिए दूसरी किस्त जारी.
समस्त विकासखंड के लिए आवंटित धनराशि
विकासखंड गांव लाभार्थी आवंटित रुपये
सिढ़पुरा 1 21 1लाख 26 हजार
सहावर 21 1512 90 लाख 72 हजार
गंजडुंडवारा 27 1096 65 लाख 76 हजार
गंजडुंडवारा के ही अन्य 26 2033 1करोड़ 20 लाख 72 हजार
सोरों 25 1826 1 करोड़ 15 लाख 32 हजार 376
कासगंज 24 1791 1 करोड़ 7 लाख 46 हजार
पटियाली 8 856 51 लाख 36 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details