उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने बनाया बंधक, तमंचा दिखाकर लूटे 18 हजार - कासगंज में थाना सिकंदरपुर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में थाना सिकंदरपुर वैश्य की ग्राम पंचायत राजा रिजोला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने बंधक बनाकर लूट लिया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि दबंगों ने तमंचा दिखाकर उससे 18 हजार लूट लिए.

कासगंज न्यूज
कासगंज में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने बनाया बंधक

By

Published : Mar 13, 2020, 11:12 PM IST

कासगंज: जिले के एक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को घर में बंधक बनाकर पीटने और तमंचा दिखाकर 18 हजार लूटने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया.

जानकारी देते संवाददाता.

मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य की ग्राम पंचायत राजा रिजोला का है. जहां सुनीता सिंह ग्राम प्रधान हैं. उनके पति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह अपने गांव में लोगों से मिल जुल रहे थे. इसी बीच गांव के ही कुछ दबंगों ने उनको एक घर के अंदर खींच लिया और आधा घंटे तक बंधक बनाए रखा.

इस बीच उनसे जमकर मारपीट की गई और उनके सीने पर तमंचा रख के जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पर्स से 18 हजार निकालकर दबंग फरार हो गए. इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के परिजन सूचना पर उक्त बंद मकान में पहुंचे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मुक्त कराया.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह का कहना है कि घटना के समय डॉयल 100 को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगा. तब थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन हमें कष्ट इस बात का है कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक गांव में जांच के लिए नहीं पहुंची और न ही आरोपियों के घर पर दबिश दी. जब एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस इस तरह पेश आ रही है तो आम आदमी के साथ अगर ऐसी घटना घट जाए तो क्या होगा.

ये भी पढ़ें-कासगंज: जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details