कासगंज:जिले में एक युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की. जिससे युवती के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
- कासगंज में युवती के साथ छेड़छाड़
- विरोध करने पर आरोपी युवती से की मारपीट
- युवती के शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं
कासगंज जनपद की पटियाली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. इस संंबंध में पीड़ित युवती ने पटियाली कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. पीड़िता ने बताया कि वह रविवार की दोपहर गांव में ही सड़क किनारे कूड़ा डालने गई थी. इस दौरान गांव का रहने वाला एक युवक उसको रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने लगा. लेकिन, युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की, जिससे युवती के शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भूरे के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.