कासगंज: एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा की अपनी सहेली के घर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. यहां मौके से पुलिस ने एक रायफल भी बरामद की. मृतक के परिजनों ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.
दरअसल मामला कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. जहां घर के अंदर कक्षा 9 की छात्रा की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मृत छात्रा के चचेरे भाई ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि मेरी बहन को सुबह ट्यूशन जाने के लिए कह कर गयी थी. अब हमें जानकारी मिली है कि उसका मर्डर हो गया है. मेरी बहन की रेप के बाद हत्या की गई है.