कासगंज:जिले के सहावर थाना क्षेत्र में गोरहा गंग नहर में मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे नारायण सिंह ने अपनी पोती 6 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में शव की शिनाख्त की.
नारायण सिंह के अनुसार उनका पुत्र शिवकुमार उनकी नातिन लक्ष्मी और नाती प्रवीण को घुमाने की कहकर घर से निकला हुआ था. काफी देर बाद घर नहीं लौटा. फोन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली.