कासगंज: यूपी के कासगंज के गंगा से सटे कई ऐसे इलाके हैं, जो हर साल गंगा का जल स्तर बढ़ने से डूब जाते हैं. खास तौर से बरौना गांव में पानी घुसने से लोगों के घर भी गिर जाते हैं और हज़ारों बीघा फसलें नष्ट हो जातीं हैं. बाढ़ की वजह से लोग पलायन कर जाते हैं. इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने साढ़े पांच करोड़ की लागत से गंगा से सटे गांव बरौना में गांव के किनारे नई तकनीक से जियो ट्यूब स्टड बनाने का कार्य शुरू किया है. यह ट्यूब गांव को गंगा के पानी से सुरक्षित रखेगा.
बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले लोग मानसून की आहट से घबराने लगते हैं. कासगंज जिले के गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम बरौना में रहने वालों की यही हालत थी. मगर प्रशासन के एक उपाय ने उनकी चिंता दूर कर दी है. गंगा की बाढ़ से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे गांव में सिंचाई विभाग इंतजाम कर रहा है. सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरुण कुमार ने बताया कि गांव को कवर करने के लिए जियो ट्यूब तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है.साढ़े पांच करोड़ की लागत से ग्राम बरौना में 19 जियो ट्यूब स्टड बनाए जा रहे हैं. इस स्टड के तीन लेयर हैं. पहली लेयर में तीन ट्यूब, दूसरी लेयर में दो और तीसरी लेयर में एक जियो ट्यूब लगाई गई है. यह गंगा में आई बाढ़ के पानी से गांव को बचाने के लिए स्थायी समाधान है.