उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में गैंगस्टर की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ती कुर्क - कासगंज की खबरें

कासगंज में डीएम के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने एक शातिर अपराधी की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
कुर्की की कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2023, 9:34 PM IST

कासगंजः जिले में एक बार फिर अपराधियों पर प्रशासन का चाबुक चला है. बुधवार को कासगंज जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने हत्या के प्रयास, जुआ, सट्टा और चोरी से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार रुपये बतायी जा रही है.

बता दें कि गिरोह बनाकर जुआ, सट्टा, जानलेवा हमला जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मुजीब पुत्र मुशीर निवासी मीट मार्केट मोहल्ला नवाब पीर छल्ला ने अवैध तरीके से धन अर्जित किया था. उसने अपने व अपनी पत्नी अंजुम के नाम पर कई चल अचल संपत्तियां एकत्रित की थी. सोरों थाना पुलिस ने अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण हेतु 14 (1) की रिपोर्ट कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को प्रेषित की थी.

डीएम हर्षिता माथुर ने 11 अप्रैल 2023 को आदेश संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिया. इसके बाद 12 अप्रैल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियुक्त मुजीम पुत्र मुशीर का मकान, एक प्लॉट, दो पहिया वाहन कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 1 करोड़ दो लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई धारा 14/1 उत्तरप्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत की गई है.

एसपी सौरव दीक्षित ने बताया कि थाना कासगंज का रहने वाला एक अभियुक्त मुजीम जानलेवा हमला करने, चोरी और सट्टा कारोबार जैसे अपराध में संलिप्त था. इसके विरुद्ध वर्ष 2023 में ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसी के चलते अभियुक्त की 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार रुपये की संपत्त को जब्त किया गया है. कासगंज जिलाधिकारी के निर्देश पर आज क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान के नेतृत्व में इन तीनो संपत्तियों को जप्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी की 2 करोड़ 20 लाख संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details