उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे दिन कासगंज पहुंची गंगा यात्रा, प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय सांसद रहे उपस्थित - कासगंज समाचार

यूपी के कासगंज में गंगा यात्रा पहुंची. गंगा के लहरा घाट पर पहुंची गंगा यात्रा का स्‍वागत करने को हजारों की संख्‍या में लोग मौजूद रहे. जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने गंगा यात्रा का स्वागत किया.

etv bharat
गंगा यात्रा

By

Published : Jan 30, 2020, 6:52 AM IST

कासगंज: बिजनौर जिले से 27 जनवरी को सीएम योगी ने गंगा यात्रा का शुभारंभ किया. बुधवार को गंगा यात्रा जिले के लहरा गंगा घाट पहुंची, जहां गंगा यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी गंगा यात्रा लेकर लहरा गंगा घाट पहुंचे.

कासगंज पहुंची गंगा यात्रा.

यहां कछला से आई इस गंगा यात्रा का लहरा गंगा घाट तक जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं लहरा गांव आने पर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा और क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक के बाद गंगा आरती की. गंगा यात्रा के दौरान लहरा गंगा घाट पर एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए और प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल शर्मा व क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह ने जनता को संबोधित किया.

मां गंगा के स्वागत में निकले लोग
गंगा यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मां गंगा के इस भव्य तट पर हर क्षेत्र के लोग निकल कर आए हैं. मां गंगा को स्वच्छ और जीवंत बनाने के लिए जन सहभागिता के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री ने इसका आयोजन किया है. प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने आगे बताया कि कासगंज में कछला घाट से लेकर लहरा गंगा घाट तक हमने यह यात्रा की है. मुख्य यात्रा अन्य मंत्रियों के साथ बदायूं के कछला घाट से कानपुर की तरफ चली गई है.

इसे भी पढ़ें -उन्नाव: गंगा यात्रा की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, ड्रोन से होगी निगरानी

लगेगी गंगा चौपाल
इसके अलावा कासगंज जनपद के गंगा किनारे के गांव में चौपाल लगाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गंगा गांव में हम सभी जनप्रतिनिधि रुकेंगे और वहां चौपाल लगाकर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए इस पर चर्चा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के अर्थ गंगा कांसेप्ट के बारे में बताते हुए कहा कि मां गंगा हमारे लोक कल्याणकारी विषयों को पूर्ण करती हैं. इसमें गंगा का प्राकृतिक स्वरूप बिगाड़े बिना इसके व्यवसायिक उपयोग करने पर विचार किया जाएगा.




ABOUT THE AUTHOR

...view details