उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में डूबे चार लोग, गोताखोरों ने दो को बचाया - चार लोग गंगा में डूबे

गंगा में डूबे चार लोग
गंगा में डूबे चार लोग

By

Published : Jul 5, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:27 AM IST

09:48 July 05

पीएससी के गोताखोरों ने दो लोगों को बचाया

कासगंज: फिरोजाबाद के हिम्मतपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. रविवार को कथा का समापन हुआ, जिसके बाद सभी श्रद्धालु कासगंज जनपद के सोरों के लहरा गंगा घाट पर श्रीमद् भागवत कथा का कलश विसर्जन करने आए थे. कलश विसर्जन करते समय 4 श्रद्धालु गंगा में अंदर चले गए और डूब गए. आसपास के दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को डूबते देखा तो उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद 2 श्रद्धालुओं को स्थानीय दुकानदार बचाने में सफल रहे, लेकिन दो अन्य श्रद्धालुओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

सूचना पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के गोताखोर भी पहुंच गए. वह लगातार डूबे लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. श्रद्धालुओं के साथ कलश विसर्जन करने आए धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 4 लोग डूब गए थे. दो लोगों को बचा लिया गया है और दो लोगों नितिन और गोरेलाल की तलाश में गोताखोर लगे हुए है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details