कासगंजःजनपद में शनिवार की देर शामढोलना थाना क्षेत्र (Dholna police station area) में घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सड़क हादसा (Kasganj road accident) ढोलना थाना क्षेत्र (Dholna police station area) में शनिवार की देर शाम हुआ. जहां कार सवार लोग दिल्ली से वापस कासगंज की ओर आ रहे थे. घना कोहरा होने के कारण कार के चालक को सड़क किनारे का पेड़ दिखाई नहीं दिया. कार पेड़ से टकरा गई. इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये लोग थाना सहावर के ग्राम सेवनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.