उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में घने कोहरे में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत - सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

कासगंज में शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसे (Kasganj road accident) में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति
कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति

By

Published : Jan 7, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 6:34 AM IST

कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया

कासगंजःजनपद में शनिवार की देर शामढोलना थाना क्षेत्र (Dholna police station area) में घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सड़क हादसा (Kasganj road accident) ढोलना थाना क्षेत्र (Dholna police station area) में शनिवार की देर शाम हुआ. जहां कार सवार लोग दिल्ली से वापस कासगंज की ओर आ रहे थे. घना कोहरा होने के कारण कार के चालक को सड़क किनारे का पेड़ दिखाई नहीं दिया. कार पेड़ से टकरा गई. इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये लोग थाना सहावर के ग्राम सेवनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

वहीं, इस हादसे के संबंध में कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति (Kasganj SP BBGTS Murthy) ने बताया कि घने कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है. कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इस हादसे में मौके पर ही एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से लोग घायल हो गए. इन घायलों में एक महिला भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- ट्रक ने कार को मारी टक्कर, गैस कटर से काटकर निकाला गया इंस्पेक्टर का शव

Last Updated : Jan 8, 2023, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details