कासगंज: पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोरों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और लगभग 22 लाख कीमत के सोने-चांदी के आभूषण पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
मामला कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी पंचगायी का है जहां 5 अप्रैल की रात में चोरों ने विनीता पुत्री रमेश चंद्र के छत के रास्ते घर में घुसकर बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और पीतल के बर्तन आदि चोरी कर लिए थे. इसके बाद महिला शिकायतकर्ता विनीता ने थाना ढोलना पर मामला पंजीकृत कराया था. मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर दीप कुमार पंत दिन रात लगे हुए थे. एसओजी और सर्विलांस सहित चार टीमों ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए.