अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, चार पशु झुलसे - कासगंज पटियाली तहसील क्षेत्र
यूपी के कासगंज में शनिवार को एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिस कारण चार पशु बुरी तरह झुलस गए और घर में रखा सारा सामान जल गया.
कासगंज: जिले में शनिवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई, जिसके चलते झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया. वहीं पास में बंधे चार पशु बुरी तरह से झुलस गए.
जानें पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के मोहल्ला शेखान का है, जहां शनिवार दोपहर के बाद ऋषि पाल शाक्य उर्फ नन्नू पुत्र जमादार की रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घर में धुआं उठता देख आस-पास के लोग दौड़ पड़े और पानी से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक घर में रखा हुआ जरूरी घरेलू सामान, अनाज व पशुओं का चारा सहित नकदी जलकर राख हो गई. वहीं पास में बंधे चार पशु बुरी तरह से झुलस गए. घटना के समय गृह स्वामी ऋषि पाल खेत पर काम कर रहा था.
पीड़ित की हर संभव मदद
घटना के बाद थाना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. लेखपाल ने बताया क्षति के आंकलन की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी और हर संभव मदद पीड़ित गृह स्वामी तक पहुंचाई जाएगी. वहीं पशु चिकित्सकों की टीम ने भी पहुंचकर घायल पशुओं का उपचार किया, जिसमें एक पशु की हालत गंभीर बनी हुई है.