उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM: हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया मन्ना भाई, प्रधानाचार्य और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई को पकड़ लिया. डीएम के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

etv bharat
डीएम कार्यालय कासगंज.

By

Published : Feb 29, 2020, 11:36 PM IST

कासगंज: जिले की कोतवाली सिढपुरा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड ने एक मुन्ना भाई को पकड़ा है. पकड़ा गया छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. डीएम के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने आरोपी के एफआईआर दर्ज कराई गई.

हाईस्कूल परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड ने मुन्ना भाई को पकड़ा.

शनिवार को कोतवाली सिढपुरा क्षेत्र के मगथरा गांव में स्थित भारतीय इंटर कॉलेज में छात्र के स्थान पर दूसरे युवक के परीक्षा देने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर कॉलेज में पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा में अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे पवन नामक मुन्ना भाई को पकड़ लिया. डीएम के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वायड ने मुन्ना भाई के खिलाफ कोतवाली सिढपुरा में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद पकड़े गए मुन्नाभाई को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर अब तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट

मामले पर जानकारी देते हुए डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मुन्ना भाई अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जिसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया. मामले में भारतीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इसके अलावा कॉलेज के सभी स्टाफ को बदल दिया गया है. अब आगे की बची हुई परीक्षा एसडीएम की देखरेख में नए स्टाफ के साथ संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details