उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: गंगा स्नान करने गए पांच बच्चे गंगा में डूबे, तलाश जारी - गंगा स्नान करने गए पांच लोग गंगा में डूबे\

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को गंगा में नहाने गये पांच बच्चे डूब गये. फिलहाल पुलिस अभी लापता हुए बच्चों को ढूंढने में लगी है. पुलिस को अभी ऐसी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

गंगा में नहाने गये पांच लोग डूबे.

By

Published : Sep 22, 2019, 8:13 PM IST

कासगंजःजिले में रविवार को गंगा स्नान करने गए पांच लोग डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम डुबे हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों और पीएसी की टीम को लगाया है. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है.

गंगा स्नान के दौरान डूबे पांच लोग.

इसे भी पढ़ें-केरल : वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

गंगा में डूबने से पांच की मौत

  • मामला जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र केलहरा गंगा घाट का है.
  • जहा गंगा में स्नान करने आई चार लड़कियां डूब गई.
  • लड़कियों को जब एक युवक बचाने गया तो वह भी गंगा में डूब गया.
  • पांच लोगों की डूबने की खबर से जिले के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • गंगा घाट पर पहुंची पुलिस ने पांचों की तलाश के लिए गोताखोर उतार दिए.
  • गोताखोर की मदद से पुलिस डूबे हुए पांचों लोग प्रीति (12), पूजा (10), ममता (11), रूपा (12) और हरिओम पुत्र (18) की तलाश में लगी हुई है.
  • डूबने वाले सभी लोग कोतवाली सोरो क्षेत्र के कादर बाड़ी गांव के रहने वाले हैं.

डुबने वालों की तलाश में गोताखोरों की एक टीम के साथ-साथ पीएसी की टीम भी लगी हुई है, लेकिन अभी तक हमें सफलता हाथ नहीं लगी है. तलाश लगातार जारी है.
-ललित कुमार,उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details