उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस ने अवैध रूप से चल रहा कसाई खाना पकड़ा, पांच गो-तस्कर गिरफ्तार

यूपी के कासगंज जिले की गंजडुंडवारा पुलिस ने कार्रवाई करते तीन गो-तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो पहले से वांछित चल रहे गो-तस्कर भी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

five beef smugglers arrested in kasganj
कासगंज में पुलिस ने पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:12 PM IST

कासगंज:पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहा कसाई खाना पकड़ा, जहां मौके से तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 90 किलो गोमांस के साथ गोकशी में शामिल होने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं एक अन्य गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो वांछित गो तस्करों सहित पांचों को जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.
गंजडुंडवारा पुलिस ने ग्राम समसपुर रोड ईदगाह के पास बने मदरसे के पीछे तालाब के पास मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहा कसाई खाना पकड़ा. मौके से 3 गो तस्कर समसुल पुत्र रुस्तम, सुभान अली पुत्र विकार अली, मुबीन पुत्र रईस अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मौके से छह लोग भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल्हाड़ी, छुरी, बाट तराजू आदि बरामद किए गए हैं. आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं, गोकशी के एक अन्य मामले में काफी समय से फरार चल रहे गंजडुंडवारा के पचपोखरा निवासी राशिद पुत्र बाबू और फहीम पुत्र नईम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया.

दरअसल, घटना के बाद से ही दोनों युवक फिरोजाबाद रहने लगे थे. शुक्रवार को वह अपने भाई से मिलने गंजडुंडवारा आए थे, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर इनको गिरफ्तार किया है. इस तरह गंजडुंडवारा पुलिस ने शुक्रवार को कुल पांच गो तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details