उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: छापा मारने गई पुलिस टीम पर शराब तस्कर ने की फायरिंग - कासगंज में अवैध शराब

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अवैध शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छापा मारने गई पुलिस टीम पर, शराब तस्कर ने की फायरिंग.

By

Published : Aug 18, 2019, 10:26 PM IST

कासगंजः जिले के कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश डालने गई पुलिस टीम पर शराब तस्कर ने फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने मौके से बमुश्किल शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को मौके से तमंचा समेत भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.

छापा मारने गई पुलिस टीम पर, शराब तस्कर ने की फायरिंग.


तस्कर के परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव-
मामला जिला कासगंज की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य के नगरिया गांव का है, जहां चौकी इंचार्ज को अवैध शराब बिक्री होने की सूचना मिली. जिस पर चौकी इंचार्ज ने शराब तस्कर के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस के कार्रवाई से सकते में आए शराब तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बमुश्किल उक्त शराब तस्कर को दबोच कर जीप में बैठाया. तभी शराब तस्कर के परिजनों ने इकट्ठे हो कर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. सूचना पर कोतवाली एवं पीएसी फोर्स मौके पर पहुंच गई और तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः- कासगंज: एसडीएम ने पकड़ा 150 क्विंटल चावल, एक गिरफ्तार

बल प्रयोग करते हुए शराब तस्कर हरीशंकर को भीड़ से अलग कर गिरफ्तार किया गया. मौके से 159 क्वार्टर शराब, 1 तमंचा, 2 कारतूस और 14 हजार रुपये नगद बरामद हुआ. फिलहाल शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details