कासगंज: रेस्टोरेंट मालिक ने शुक्रवार देर रात रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने से मना कर दिया. इस पर दबंगों ने फास्ट फूड सेंटर के मालिक पर फायरिंग कर दी. रेस्टोरेंट संचालक ने दुकान में घुस कर अपनी जान बचाई. मामला कासगंज जनपद के थाना अमापुर क्षेत्र का है.
कस्बे के गांधीनगर निवासी देवेश गुप्ता की नगर में ही फास्ट फूड सेंटर की दुकान है. शुक्रवार देर रात वह अपनी दुकान पर दुकानदारी कर रहे थे. इसी बीच दबंग सोनू यादव अपने साथी सुमेंद यादव निवासी गांव सेवका दुकान पर आकर जबरन शराब पीने लगे. जब रेस्टोरेंट मालिक देवेश ने शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने देवेश को गालियां देना शुरू कर दीं. इस पर रेस्टोरेंट संचालक ने कोबरा पुलिस को फोन करके बुलाया.