कासगंज: जिले में बुधवार सुबह तड़के एक परचून की गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसके चलते गोदाम में रखा परचून का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दमकल की 4 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
यह था मामला
दरअसल, मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां विवेक अग्रवाल की परचून की गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का परचून का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
दुकानदार विवेक कुमार अग्रवाल पुत्र ह्रदयेश कुमार का परचून का काफी बड़ा कारोबार है. विवेक के पास कई बड़ी कंपनियों की एजेंसियां भी हैं, जिसके चलते लाखों रुपए का सामान गोदामों में भरा रहता है. आज सुबह तड़के अज्ञात कारणों से परचून की गोदाम में अचानक आग लग गई.
इसे भी पढ़ें-जंगल में पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, क्षेत्र में सनसनी
वहीं कारोबारी विवेक ने बताया कि बीती रात ही 16 लाख रुपये बिलिंग की तीन गाड़ियों का माल गोदाम में उतरा था. हम रात में गोदाम का ताला मार कर घर चले गए थे. लेकिन सुबह जब आग लगने की सूचना मिली तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.