कासगंज: जिले में गलत रिपोर्ट लगाकर एक विद्यालय को हाईस्कूल और इंटर तक उच्चीकृत करने के चलते पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक पर शनिवार को FIR दर्ज हुई है. लोकायुक्त की जांच में यह सभी आरोप सही पाए जाने पर पूर्व डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पूरा मामला वर्ष 2014 और 2015 का है. उस समय जनपद में तैनात रहे जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी वर्मा ने कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे के ग्राम नगला पटवारियन स्थित आर्ष जूनियर हाईस्कूल की वर्ष 2014 में हाईस्कूल की मान्यता के आवेदन में गलत रिपोर्ट लगा दी थी. रिपोर्ट के आधार पर परिषद ने विद्यालय को हाईस्कूल तक अपग्रेड कर दिया था. वहीं, 2015 में इसी विद्यालय के संबंध में पुनः गलत रिपोर्ट उनके द्वारा प्रस्तुत की गई थी. जिसके बाद एक बार फिर तत्कालीन डीआईओएस आरपी वर्मा की रिपोर्ट पर विद्यालय को इंटर तक अपग्रेड कर दिया गया.
इसे भी पढ़े-DPRO की तहरीर पर एडीओ पंचायत सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें मामला