उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: सरकारी जमीन पर किया कब्जा, एंटी भू-माफिया के तहत 5 लोगों पर FIR - case registered under anti-land mafia

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पांच लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए हैं. इसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी भू-माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

etv bharat
5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज.

By

Published : Feb 16, 2020, 10:44 PM IST

कासगंज:जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनवाने के चलते एंटी भू-माफिया के तहत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस तरह अब तक एंटी भू माफिया के तहत पटियाली क्षेत्र में 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

जानकारी देते संवाददाता.

कासगंज जिले की पटियाली तहसील क्षेत्र में मौजा पटियाली परगना और तहसील पटियाली में स्थित गाटा संख्या 2718 राजस्व अभिलेखों में राजकीय स्थान के नाम दर्ज है. इस पर पांच लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपने मकान बनवा लिए हैं. अवैध कब्जेदारों में मुख्य रूप से नवी शेर, वली शेर, राजू, अजय पाल, संगीता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: गोली मारकर युवती की हत्या, हॉरर किलिंग की आशंका

तहसीलदार ने कब्जेदारों पर कार्रवाई करते हुए एंटी-भू माफिया के तहत पांच लोगों पर एफआईआर करने के आदेश दिए. इसके बाद लेखपाल रूप किशोर सिंह और राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने पटियाली कोतवाली पहुंचकर उपरोक्त पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. पूर्व में भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने को लेकर 15 लोगों पर एफआईआर की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details