कासगंज:जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनवाने के चलते एंटी भू-माफिया के तहत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस तरह अब तक एंटी भू माफिया के तहत पटियाली क्षेत्र में 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
कासगंज जिले की पटियाली तहसील क्षेत्र में मौजा पटियाली परगना और तहसील पटियाली में स्थित गाटा संख्या 2718 राजस्व अभिलेखों में राजकीय स्थान के नाम दर्ज है. इस पर पांच लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपने मकान बनवा लिए हैं. अवैध कब्जेदारों में मुख्य रूप से नवी शेर, वली शेर, राजू, अजय पाल, संगीता शामिल हैं.