कासगंज: जिले में एक डॉक्टर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना महंगा पड़ गया. दरअसल, गुरुवार को शव लेकर 50-60 लोग अस्पताल में आ गए और डॉक्टर ने सभी को दूर दूर खड़े होने के लिए कहा. इसके बाद भीड़ में से तीन दबंगों ने डॉक्टर के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की.
कासगंज: दबंगों ने डॉक्टर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
कासगंज जिले में शव लेकर पहुंचे 50 से 60 लोगों को डॉक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा तो दबंगों ने डॉक्टर से अभद्रता की. इस मामले में तीनों अभियुक्तों सहित अन्य 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दबंगों ने डॉक्टर से की अभद्रता
मामला जिले के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. एक व्यक्ति का शव लेकर लगभग 50 से 60 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पहुंचे. सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने लोगों से एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए कहा तो भीड़ में खड़े एक व्यक्ति त्रिमल सिंह ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर डॉ. मुकेश कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की.
तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज
डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के सामने से भीड़ और एम्बुलेंस हटाने के लिए कहा तो त्रिमल सिंह यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव ने अभद्रता व हाथापाई की. मौके पर मौजूद पुलिस भी मामले में कुछ नहीं कर सकी. तीनों अभियुक्तों सहित 50 अज्ञात के खिलाफ गंजडुंडवारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.