कासगंज: विकासखंड पटियाली के ग्राम बिजोरा स्वर्गद्वारी में कोटेदार गीता देवी के संबंध में राशन वितरण में धांधली की जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी, जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया. यहांं निरीक्षण के दौरान 17.7 कुंटल गेहूं एवं 24.15 कुंटल चावल स्टॉक में कम पाया गया.
कासगंज: राशन वितरण में धांधली, कोटेदार समेत दो पर FIR - कासगंज में कोरोनावायरस
राशन वितरण में धांधली पाए जाने पर जिलाधिकारी कासगंज ने शनिवार को कोटेदार सहित दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
कालाबाजारी पर हुई कार्रवाई
लॉकडाउन के बाद सरकार के निर्देश पर अंत्योदय कार्ड धारकों सहित अन्य पात्रों को मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को उचित दर पर राशन वितरण का आदेश है, लेकिन जिले के ग्राम बिजोरा स्वर्गद्वारी में धारकों से गेहूं और चावल वितरण में निर्धारित मूल्य से अधिक धन वसूला जा रहा था. लिहाजा जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए गीता देवी एवं दुकान का संचालन ठेके पर कर रहे सुदेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.