कासगंजः पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला दत्ता गांव में शुक्रवार को कुछ लोगों ने एक महिला पर फायर कर दिया था. इस दौरान महिला घायल हो गई थी. इस मामले में घायल के बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कासगंज: महिला को गोली मारने के मामले में 4 पर FIR, पुलिस को आरोपियों की तलाश - पटियाली कोतवाली
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में बीते 7 अगस्त को रंजिशन महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर FIR दर्ज की है. सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है.
![कासगंज: महिला को गोली मारने के मामले में 4 पर FIR, पुलिस को आरोपियों की तलाश etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:12:29:1596890549-up-kas-01-fir-on-04-person-up10018-08082020163044-0808f-01703-273.jpg)
घायल कुंता देवी के पुत्र सुनील कुमार और रामवीर सिंह ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि वे लोग अपने खेत से फसल देख कर घर वापस लौट रहे थे, तभी देव माता स्थान के पास पहले से घात लगा कर बैठे मनोज उर्फ़ मंजू, कप्तान सिंह, अरुण उर्फ़ बाबा और अमित अवैध तमंचा और लाठी-डंडे लेकर घेर लिए. इस दौरान उन लोगों ने जमकर पीटा. उसी समय मनोज उर्फ मंजू ने मारने के इरादे से तमंचे से फायर कर दिया.
सुनील ने बताया कि गोली उनकी मां को लगी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं उक्त सभी लोग धमकी देते हुए फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सभी फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है.