कासगंज: जिले के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नगला लोधी नगला सेसईया की रहने वाली प्रवेश कुमारी की शादी सिढ़पुरा के रहने वाले अवेधश के साथ हुई थी. विवाहिता प्रवेश कुमारी का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने जेवर, कपड़ा, बुलेट मोटरसाइकिल और सोने-चांदी के आभूषण और गोदभराई के समय 25 लोगों को चांदी के सिक्के और शादी के समय 6 लाख रुपये नकद दिए थे. इस प्रकार कुल 15 लाख रुपये विवाह में खर्च हुए थे. वर्तमान में यह सारा सामान उसके पति और ससुराल के लोगों के कब्जे में है.
पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति अवधेश, ससुर नेम सिंह, सास देवकी, जेठानी लता उसे चार लाख अतिरिक्त दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वाले कहते थे कि 10 लाख नकद की बात हुई थी, जिसमें सिर्फ 6 लाख रुपये ही अभी तक मिले हैं. इसी बात का ताना ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि उसकी एक बेटी भी है, जो कि उसके पास रह रही है. आरोप है कि बेटी होने के बाद ससुराल के लोगों का इसके प्रति रवैया और खराब हो गया.