कासगंज: जिले में तीन माह पहले ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटी की हत्या के मामले को ट्विटर पर सामूहिक दुष्कर्म बताकर पोस्ट डालना रिटायर्ड आईएएस को महंगा पड़ गया. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के चलते रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी घटना का वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है.
कासगंज: हत्या को बताया गैंगरेप, रिटायर्ड IAS पर केस दर्ज - Retired IAS Surya Pratap Singh
कासगंज में ट्रैक्टर से कुचलकर मां बेटी की हत्या के मामले को ट्विटर पर गैंगरेप दर्शाकर मामले को पेश करना रिटायर्ड आईएएस को महंगा पड़ गया. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
![कासगंज: हत्या को बताया गैंगरेप, रिटायर्ड IAS पर केस दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/breaking/breaking_1200.png)
Breaking News
मामला कासगंज जनपद के थाना अमापुर क्षेत्र का है, जहां 14 जुलाई 2020 को मां शांती देवी और बेटी सुषमा बाजार से खरीदारी कर साइकिल से वापस अपने घर जा रही थी. उसी समय एक ट्रैक्टर चालक यशवीर ने उनको टक्कर मार दी थी, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी.
एसपी मनोज कुमार सोनकर ने मामले की जानकारी दी