उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, चार के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के कासगंज जिले में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

दहेज प्रथा के खिलाफ मामला दर्ज.
etv bharat

By

Published : Jun 15, 2020, 9:04 PM IST

कासगंज: जिले में दहेज की मांग न पूरी होने के चलते पिंकी नाम की महिला को जलाकर मार देने आरोप लगा है. वहीं पिंकी के पिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

दहेज प्रथा के खिलाफ मामला दर्ज.

दहेज की की थी मांग
मामला जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के थाना दरियावगंज का है. मृतक पिंकी के पिता रामबाबू ने बताया कि पिंकी की शादी 2016 में पवन तिवारी के साथ हुई थी. पिंकी के ससुर राम और चचिया ससुर रामसेवक, सास गीता देवी व पति पवन आए दिन दहेज आदि की मांग करते थे. इसके चलते वो पिंकी को प्रताड़ित करते थे.

दोषियों पर मुकदमा दर्ज
पिता ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि ससुराल के लोगों ने पुत्री पिंकी को जला दिया. सभी लोग थाना दरियावगंज पहुंचे और पिंकी को तत्काल अस्पताल ले गए. अस्पताल ले जाते समय पिंकी की मौत हो गई. पिंकी के ससुर रामनिवास, चाचा ससुर रामसेवक, सास गीता देवी व पति पवन कुमार सहित के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details