कासगंज:जनपद में बीजेपी किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को हुए बवाल में कासगंज के बीजेपी जिलाध्यक्ष व भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के अलावा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, कासगंज कोतवाली पर तैनात दारोगा भूदेव सिंह की रिश्वतखोरी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन स्वराज (Bharatiya Kisan Union Swaraj ) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. एफआईआर के अनुसार सोमवार रात 8 बजे के बाद भारतीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और भाजपा नेता बीएफ लोधी ने अपने 150 साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर उनपर और उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट की. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं, किसान यूनियन के वाहनों को भी तोड़ा गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कासगंज के बीजेपी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी के अलावा 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
यह भी पढे़ं:अग्निवीर बनने के लिए पहले दिन दौड़े कासगंज और ललितपुर के युवा, भर्ती रैली का ये है शेड्यूल
जब इस पूरे मामले में कासगंज के बीजेपी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं, अधिकारियों पर दबाव बनाकर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हैं. इनके पास पैसे लेकर चले जाओ और कोई भी कार्य करवा लो.
अब तक 350 पर मुकदमा दर्ज: कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया इस तरह इस पूरे मामले में अब तक 57 नामजद और 350 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस पूरे घटनाक्रम में कुल तीन मुकदमें दर्ज हुए हैं. जिसमें पहला मुकदमा पुलिस ने उपद्रवियों पर दर्ज किया गया. इसमें 51 नामजद और 15 अज्ञात हैं. वहीं दूसरा मुकदमा भारतीय किसान यूनियन स्वराज की तरफ से कासगंज बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी के अलावा 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया गया. और तीसरा मुकदमा भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी की तहरीर पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय समेत चार नामजदों और 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें:सांसद राजवीर सिंह के गुंडों ने मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा: कुलदीप पांडे