उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कासगंज

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

fight between two groups.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.

By

Published : May 18, 2020, 5:47 AM IST

कासगंजः जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें लगभग 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से 7 व दूसरे पक्ष से 4 लोगों सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एफआईआर कॉपी.

दो पक्षों में हुई मारपीट
मामला जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरैया का है, जहां किसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें लाठी-डंडे चले और लगभग 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

एक पक्ष राजीव पुत्र रामस्वरूप की तरफ से कोतवाली पटियाली में तहरीर देते हुए कहा गया कि गांव के श्रीकृष्ण, आशीष, राजीव व संजू शर्मा पुरानी रंजिश को लेकर उनके और उनके परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही घर में घुसकर लाठी-डंडों और सरियों से परिजनों से मारपीट करने लगे, जिसके चलते संजीव की पत्नी सचेता को चोट लग गई.

वहीं दूसरे पक्ष से गुड्डो देवी पत्नी श्री कृष्ण ने पटियाली कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह घर में अकेली थी उसी समय राजीव, युधिष्ठिर, संजीव, देशराज, धर्मेंद्र, कुलदीप व मुलायम सिंह घर में घुस आए व लाठी-डंडों से मारपीट की साथ ही देसी तमंचे और राइफल से फायर किए.

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक तरफ से 7 व दूसरी तरफ से 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details