कासगंज:यूपी के कासगंज में सत्र न्यायालय (Kasganj Sessions Court) के सामने गुरुवार को एक व्यक्ति और सिपाही के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने न्यायालय के सामने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी थी, जिस पर सिपाही ने उसका विरोध किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है.
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के सत्र न्यायालय का है. जहां पर एक व्यक्ति न्यायालय के सामने गलत तरीके से अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था. उसी समय न्यायालय की सुरक्षा में तैनात सिपाही प्रेमचंद शर्मा ने उस व्यक्ति को गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने से मना किया और कहा कि न्यायाधीशों को निकलने में परेशानी होगी. जिसके बाद आरोपी राजाराम निवासी भैंसोरा खुर्द ने सिपाही प्रेमचंद के साथ जमकर मारपीट की.