कासगंज:जिले में महिला परक कार्यक्रमों का निरीक्षण करने महिला नोडल अफसर डॉ. कंचन शरण तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. यहां उन्होंने शुक्रवार देर रात अपनी सदस्यीय टीम के साथ वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी सीपी सिंह भी मौजूद रहे.
कासगंज: महिला नोडल अधिकारी डॉ. कंचन शरण ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण - वन स्टॉप सेन्टर कासगंज
उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला नोडल अधिकारी डॉ. कंचन शरण ने शुक्रवार देर रात वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी सीपी सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने बताया कि वह यहां शासन की तरफ से महिला नोडल अफसर के रूप में जनपद भ्रमण कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़े इंस्टीट्यूशन्स को देखने पहुंची हैं. वन स्टॉप सेन्टर और 181 प्रणाली किस तरीके से काम कर रही है, ये हमारी विजिट का मुख्य उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: बॉर्डर से करवाचौथ पर आई पति की मौत की खबर, बेसुध हुई पत्नी
वहीं विजिट के दौरान मिली कमियों पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ बजट की समस्या है. इसके लिए शासन को पत्र लिखेंगे. चीजों को सही से चलने की जरूरत है. फिलहाल कोई विशेष कमी नहीं मिली है.