कासगंज :जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने गुरुवार को हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों ने मृतक का बाप भी शामिल है.
दरअसल, बीते 23 नवंबर को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के पचपोखरा गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान भोला उर्फ महाराज सिंह निवासी पुत्र पोखपाल निवासी गांव दिहारी के रूप में हुई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
मृतक की पत्नी बॉर्बी ने देवेंद्र और वीरेंद्र पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया था. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में लिया था. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
आरोपी वीरेंद्र ने बताया कि इंद्रपाल और उसके भाई गणेश ने भोला उर्फ महाराज सिंह की हत्या करने के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर इंद्रपाल के घर पर भोला को शराब पिलाई और भोला को बाइक पर बिठाकर पचपोखरा गांव के पास जंगल में लेकर गए. जिसके बाद वीरेंद्र, इंद्रपाल और गणेश ने मिलकर भोला की हत्या कर दी और शव को खेतों में फेंक दिया.