उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, ये थी वजह... - पिता ने बेटे को मारने की दी सुपारी

कासगंज में पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार. बीते 23 नवंबर को हुई थी युवक की हत्या, पिता ने ही दी थी बेटे को मारने की सुपारी.

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या
पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

By

Published : Dec 2, 2021, 5:42 PM IST

कासगंज :जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने गुरुवार को हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों ने मृतक का बाप भी शामिल है.

दरअसल, बीते 23 नवंबर को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के पचपोखरा गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान भोला उर्फ महाराज सिंह निवासी पुत्र पोखपाल निवासी गांव दिहारी के रूप में हुई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

पिता ने सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या

मृतक की पत्नी बॉर्बी ने देवेंद्र और वीरेंद्र पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया था. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में लिया था. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

आरोपी वीरेंद्र ने बताया कि इंद्रपाल और उसके भाई गणेश ने भोला उर्फ महाराज सिंह की हत्या करने के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर इंद्रपाल के घर पर भोला को शराब पिलाई और भोला को बाइक पर बिठाकर पचपोखरा गांव के पास जंगल में लेकर गए. जिसके बाद वीरेंद्र, इंद्रपाल और गणेश ने मिलकर भोला की हत्या कर दी और शव को खेतों में फेंक दिया.

मृतक के पिता पोखपाल ने बताया कि उसके दो बेटे थे. जिसमें बड़ा बेटा भोला उर्फ महाराज सिंह शराब पीने का आदी था. पोखपाल अपनी जमीन बेंचना चाहता था, लेकिन भोला इस बात का विरोध करता था. जमीन बेंचने पर जोर देने पर भोला विरोध करते हुए मारपीट करता था. इसलिए पोखपाल ने भोला को मारने की सुपारी दी थी.

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 23 नवंबर को गंजडुंडवारा थाने में एक हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. मृतक की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाद में उसकी निशानदेही पर चार आरोपियों वीरेंद्र, इंद्रपाल, गणेश और पोखपाल को गिरफ्तार किया है.

छानबीन में यह बात निकलकर सामने आई कि पोखपाल सिंह ने ही अपने बेटे भोला को मारने के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी. अभियुक्तों की निशानदेही पर सुपारी में दिए गए 1 लाख रुपये में से 29,950 रुपये नकद और घटना में प्रयोग की गई बरामद हुई है.

इसे पढ़ें- Omicron Variant In India : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो केस मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details