कासगंज:यूपी के कासगंज में एक पिता ने अपनी ही बेटी पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके चलते बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे तत्काल परिजनों ने कासगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसरोली का है, जहां के निवासी महेंद्र पाल ने अपनी बेटी सुमन पर किसी बात से नाराज होकर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. जिससे सुमन बुरी तरह से जख्मी हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल सुमन को कासगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर कासगंज सदर पुलिस और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी घायल सुमन से ली. अस्पताल में घायल सुमन के इलाज के दौरान मौके पर मौजूद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचे को भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया है.