उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पिता ने बेटी पर किया तमंचे से फायर - आरोपी पिता गिरफ्तार

यूपी के कासगंज में एक पिता ने अपनी ही बेटी पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके चलते बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे तत्काल परिजनों ने कासगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

kasganj letest news in hindi  Kasganj latest news  etv bharat up news  Kasganj crime news  बेटी पर किया तमंचे से फायर  Father fires on daughter  with a pistol in Kasganj  यूपी के कासगंज  कासगंज सदर कोतवाली  आरोपी पिता गिरफ्तार  क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत
kasganj letest news in hindi Kasganj latest news etv bharat up news Kasganj crime news बेटी पर किया तमंचे से फायर Father fires on daughter with a pistol in Kasganj यूपी के कासगंज कासगंज सदर कोतवाली आरोपी पिता गिरफ्तार क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत

By

Published : Feb 6, 2022, 8:17 AM IST

कासगंज:यूपी के कासगंज में एक पिता ने अपनी ही बेटी पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके चलते बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे तत्काल परिजनों ने कासगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसरोली का है, जहां के निवासी महेंद्र पाल ने अपनी बेटी सुमन पर किसी बात से नाराज होकर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. जिससे सुमन बुरी तरह से जख्मी हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल सुमन को कासगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना पर कासगंज सदर पुलिस और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी घायल सुमन से ली. अस्पताल में घायल सुमन के इलाज के दौरान मौके पर मौजूद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचे को भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया है.

पिता ने बेटी पर किया तमंचे से फायर

इसे भी पढ़ें - मुंह बोले चाचा ने मासूम को बनाया हवस का शिकार

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि लड़की सुमन के पिता महेंद्र पाल को शक था कि उसकी बेटी गांव के किसी लड़के से फोन पर बात करती है. इसी बात से नाराज होकर उसने तमंचे से फायर कर दिया. जिसके कुछ छर्रे सुमन को लग गए और वो गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पिता को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details