कासगंज : पूरे जनपद में चकबंदी को लागू किया जा रहा है. शनिवार को पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम समसपुर और आसपास के सैकड़ों किसानों ने चकबंदी का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. विरोध की जानकारी मिलने पर जनपद से पहुंचे चकबंदी अधिकारियों ने किसानों के साथ खुली बैठक की जिसमें सभी किसानों ने एकमत होकर चकबंदी को स्वीकार करने से मना कर दिया.
किसानों ने किया चकबंदी का विरोध -
- पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम समसपुर का है मामला.
- किसानों ने चकबंदी का खुलकर विरोध किया.
- चकबंदी अधिकारी स्वयं उन्हें समझाने पहुंचे.
- किसानों ने एकमत होकर चकबंदी को स्वीकार करने से मना कर दिया.
- किसानों ने कहा हमारे खेतों तक चकरोड पहुंच रही है, नालियां भी हैं, हमें कोई समस्या नहीं है.