कासगंज:अगर आप कासगंज के ग्राम रमपुरा से गुज़र रहे हैं तो सावधान यहां बंदरों का आतंक इस कदर व्याप्त है कि यहां के ग्रामीणों ने बंदरों से परेशान हो कर चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है. साथ ही अन्ना गाय किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
बंदरों के आतंक और अन्ना गायों से परेशान हैं किसान .