उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: झोपड़ी में लगी आग, कई कुंतल अनाज जलकर खाक - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अज्ञात कारणों से गरीब किसान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. हादसे में झोपड़ी में सो रहा किसान का परिवार बाल-बाल बच गया. अचानक लगी आग की वजह से किसान का कई कुंतल अनाज, नकदी और आभूषण जल कर खाक हो गए.

hut caught fire
हादसे में किसान का परिवार बाल-बाल बच गया

By

Published : Jul 16, 2020, 5:52 PM IST

कासगंज: जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के ढोंणपुर गांव में एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त किसान का पूरा परिवार झोपड़ी में सोया हुआ था. अचानक आग की लपटें उठती देख किसान प्रदीप और उसकी पत्नी अनीता ने झोपड़ी में सो रहे अपने बच्चों को बाहर निकाल लिया.

आग से झोपड़ी में रखा साल भर का राशन, कई कुंतल अनाज और दस हज़ार रुपये सहित आभूषण जल कर खाक हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.

लेखपाल सुनील ने बताया कि आग में 20 कुंतल गेहूं, आठ कुंतल सरसों, 10 कुंतल धान, 10 हजार रुपये नकद, 50 हजार के आभूषण और घरेलू सामान जल कर खाक हो गया है. लेखपाल कहा कि जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जो भी मदद स्वीकृत होगी पीड़ित परिवार तक पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details