कासगंजःगर्मियों के मौसम में आपने हरे रंग के तरबूज तो देखे होंगे. लेकिन क्या कभी कल्पना की है कि तरबूज पीला भी हो सकता है. जी हां, जिले में एक किसान ने पीले तरबूजों को अपने खेत में उगाया है. गंजडुंडवारा के किसान रामप्रकाश के समय खेतों में इस समय पीला तरबूज बड़ी संख्या में लगा हुआ है. इसके ऊपर का आवरण एकदम पीला है लेकिन अंदर काटने पर यह लाल निकलता है. आसपास के जिलों में पीले रंग के तरबूज की खेती करने वाले रामप्रकाश एकमात्र किसान हैं. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए किसान रामप्रकाश कहते हैं कि अन्य तरबूजों की अपेक्षा इसका स्वाद कई गुना मीठा होता है. पीला रंग होने की वजह से इस तरबूज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
कभी देखा है पीले रंग का तरबूज, कासगंज के इस किसान ने उगाई तरबूज की नई किस्म
यूपी के कासगंज में एक किसान ने पीले तरबूजों को अपने खेत में उगाया है. पीले तरबूज की मिठास और उसकी खेती करने के बारे में किसान राम प्रकाश ने ETV BHARAT को विस्तार से बताया.
इसे भी पढ़ें-कृषि विभाग का नया प्रयोग, जानें खेती करने में कैसे होगा ड्रोन का इस्तेमाल ?
राम प्रकाश ने बताया कि थोक में पीला तरबूज 25 रुपये प्रति किलो बिकता है. लेकिन स्टॉक कम होने के समय 50 रुपये किलो तक बिकता है. उन्होंने बताया कि पीले तरबूज की खेती करने में लागत प्रति बीघा 10 हजार रुपये तक आती है. अगर फसल अच्छी हो जाए तो 20 से 25 हज़ार रुपये प्रति बीघा तक तरबूज बिकता है. गौरतलब है कि पीले तरबूज को खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है. जिसके चलते किसान राम प्रकाश इस तरबूज को मंडी में भी नहीं ले जा पा रहे हैं. उनका कहना है कि थोक के व्यापारियों को तो तब दें जब फुटकर के व्यापारियों की पूर्ति हो. तरबूज खरीदने वालों की खेत पर ही भीड़ लगी रहती है.