कासगंज :जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बझेरा के निकट 65 वर्षीय किसान कालीचरन पुत्र टोड़ी अपने खेत से पैदल वापस घर लौट रहा था. अभी वह अपने घर के निकट पहुंचा ही था कि अचानक एक कार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें :BJP विधायक की FB आईडी से योगी सरकार के खिलाफ की गई पोस्ट, MLA ने कहा ID हुई हैक