कासगंज:जिले में एक लेखपाल पर जमीन की फौती करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद जमीन की फौती मेरे नाम करने के एवज में लेखपाल ने रिश्वत मांगी. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने तहसीलदार से की. तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
लेखपाल ने मांगी रिश्वत
- मामला पटियाली तहसील क्षेत्र के कस्बा गंजडुंडवारा का है.
- यहां मोहल्ला पूरब थोक निवासी गौस मोहम्मद ने तहसीलदार पटियाली तिमिराज सिंह को शिकायती पत्र दिया है.
- इस पत्र में पीड़ित ने राजस्व लेखपाल पृथ्वीराज चौहान पर जमीन की फौती कराने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया है.
- पीड़ित गौस मोहम्मद ने कार्रवाई न होने की दशा में जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात भी कही है.
- वहीं इस मामले में तहसीलदार तिमराज सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.