उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दहेजलोभी परिवार नहीं लाए बारात, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक दहेजलोभी परिवार दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा. वहीं बारात न पहुंचने से दुल्हन का परिवार सदमे में है. पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दहेजलोभी परिवार नही लाया बारात.

By

Published : Nov 11, 2019, 6:23 PM IST

कासगंज:जनपद में दहेज के लोभियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जहां दहेज की रकम नकद में न मिलने पर दूल्हा और उसका पिता दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचे. वहीं इसके बाद से दुल्हन सहित पूरा परिवार सदमे में है. दुल्हन के पिता ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर आए बारात.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर पहुंचा बारात

  • मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली के बाज नगर का है.
  • दुल्हन के पिता ने बड़े अरमानों से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था.
  • बारातियों के स्वागत के लिए खूब तैयारियां भी की गई थीं.
  • दुल्हन के पिता और सभी रिश्तेदार बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे.
  • दुल्हे के परिवार ने दुल्हन पक्ष से दहेज में नकद पैसों की मांग की और मांग पूरी न करने पर बारात न लाने की धमकी दी.
  • बारात लाने का जब समय हुआ तो दूल्हे के परिवार ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • दुल्हन पक्ष रूपयों की मांग नहीं पूरी कर पाया, जिसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • घटना से दुल्हन सहित दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में है.
  • दुल्हन के पिता ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details