उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा से रिक्शे पर सवार हो हरदोई जाने के लिए निकला परिवार, आज पहुंचा कासगंज - कासगंज

यूपी के नोएडा से रिक्शे पर सवार होकर हरदोई के लिए निकला परिवार सोमवार को कासगंज पहुंचा. इस दौरान मथुरा-बरेली हाईवे पर परिवार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और उनसे रिक्शे पर सवार होकर निकलने के कारण के बारे में भी जानकारी ली. देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...

hardoi latest news
नोएडा से हरदोई जाने के लिए रिक्शे पर निकला परिवार.

By

Published : Mar 31, 2020, 12:48 PM IST

कासगंज: देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 21 दिन के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी से प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि आप लोग जहां हैं, वहीं रहें. लेकिन लोगों में कोरोना वायरस का भय और काम नहीं मिलने की वजह से एक शहर से दूसरे शहर में जाने का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को मथुरा-बरेली हाईवे पर एक परिवार रिक्शे में ही पलायन करता हुआ नजर आया.

रिक्शे में सवार परिवार के साथ ETV भारत की बातचीत.

वहीं जब रिक्शे में सवार परिवार से ईटीवी भारत ने बात की तो परिवार के सदस्य प्रवीण ने बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद सभी कंपनियां बंद हो गई और कंपनी ने उन्हें इस माह का वेतन भी नहीं दिया है. उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है, जिस कारण वह रिक्शे में सवार होकर नोएडा से हरदोई जा रहे हैं.

कासगंज में दुकानदारों के पास नहीं है पर्याप्त राशन

बता दें कि यह रिक्शे में सवार परिवार 2 दिन में नोएडा से करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर आज कासगंज पहुंचा है, जिसे अभी लगभग 200 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है, जिसके बाद ये हरदोई के पिहानी पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details