कासगंजःजिले में ऑनलाइन क्रिकेट मैच में पैसा हार जाने पर लूट की झूठी कहानी गढ़ना युवक को मंहगा पड़ गया. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद लूट की झूठी घटना का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से 50 हजार भी बरामद किए है.
घटना का खुलासा करते हुए कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि कोतवाली के ग्राम अर्रूआ में 17 जनवरी 2023 को थाने में एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें कहा गया कि हरिश्चंद्र पुत्र तिरुमल सिंह भारतीय स्टेट बैंक शाखा कासगंज से 95000 रूपये निकाल कर अपने गांव आ रहा था. तभी ग्राम किलोनी रफतपुर के पास बिना नंबर प्लेट पल्सर सवार दो लोगों ने हरिश्चंद्र से रुपयों से भरा थैला लूट कर भाग गए. इसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते का दिनांक 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2023 तक का स्टेटमेन्ट निकलवाया. 17 जनवरी 2023 को पीड़ित के खाते में मात्र ₹56,690 रुपये थे. इसमें से 17 जनवरी को ही उसने 5 बार में 40,000 रूपये निकाले गये थे. फिर इसके बाद खाते में दो बार में 20-20 हजार रूपये जमा किये गये. इसके बाद 50,000 रूपये निकाले गये है और 5000 रूपये ट्रॉन्सफर किये गये. इन सब लेन-देन को लेकर पीड़ित हरिश्चंद्र पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जानकारी न दे सका.
इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पीड़ित हरिश्चंद्र ने बताया कि उसके खाते में 56,690 रूपये थे. वह पैसों से आनलाइन क्रिकेट मैच खेलता था जिसमें वो पैसे हार गया. पुलिस ने जब 95,000 रूपये के बारे में पूछा तो हरिश्चन्द्र ने बताया कि 40,000 रूपये उसने 2 बार में 20-20 हजार रूपये करके अपने खाते में जमा कर दिये बाकी 50,000 रूपये उसने अपने पास छुपा रखे है. उसने बताया कि उस पर लोगों का कर्जा हो गया था इसलिए 50,000 रूपये उसने घर वालों से छुपाकर अपने रख लिये. घर वालों से बचने के लिए झूठ बोलकर उसने लूट की सूचना डायल 112 पर दे दी और उसके पिता तिरमल सिंह ने थाना कोतवाली में मुकदमा लिखवा दिया.
ये भी पढ़ेंःHoneytrap in Saharanpur: 4 बच्चों की मां ने डॉक्टर को अपने हुस्न के जाल में फंसाया, पति ने भी दिया साथ