ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक की FB आईडी से योगी सरकार के खिलाफ की गई पोस्ट, MLA ने कहा ID हुई हैक - कासगंज खबर

कासगंज के अमांपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की फेसबुक आईडी से योगी सरकार के खिलाफ पब्लिक में भ्रम पैदा करने वाली पोस्ट की गई. मामला मीडिया में आने के बाद बीजेपी विधायक ने अपना FB अकाउंट हैक होने की बात कही.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:19 PM IST

कासगंज: बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की फेसबुक आईडी से योगी सरकार के खिलाफ पब्लिक में भ्रम पैदा करने वाली पोस्ट डाली गई है. मामला मीडिया में आने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था.

जानें पूरा मामला
दरअसल, कासगंज जनपद के अमांपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की फेसबुक आईडी से बुधवार 28 अप्रैल को एक फोटो पोस्ट किया गया. फोटो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अस्पतालों को दिए गए एक आदेश के बारे में लिखा गया था. फोटो में सीएम योगी आदित्यनाथ को ऑक्सीजन की कमी पर अस्पतालों को मुंह बंद रखने की चेतावनी देते हुए दिखाया गया था. इसके साथ ही इस फोटो पर कासगंज के अमांपुर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की फोटो लगी थी और उनका नाम लिखा गया था.

इसे भी पढ़ें-पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पैंट में मिली बीयर, वीडियो वायरल

इस तरह की जानकारी जब मीडिया में सामने आई तो तत्काल बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और नई पोस्ट डालते हुए लिखा कि, उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ पोस्ट डाल दी गई थी. इस पोस्ट से मेरा कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कासगंज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details